Anmol Vachan in Hindi | अनमोल सत्य वचन
📔 Satya Vachan 📔
“तेरे गिरने में तेरी हार नहीं, तू इंसान है, अवतार नहीं
गिर, उठ, चल, दौड़ फिर भाग क्यूंकि
जीवन संक्षिप्त है इसका कोई सार नहीं…”✍
“चिंता इतनी करो कि काम हो जाये
इतनी नहीं कि जिंदगी तमाम हो जाये”!!✍
“सपने वो नहीं जो हम नींद में देखते है,
सपने वह है जो हमको नींद नहीं आने देते।”✍
💬 अनमोल वचन 💬
“इंसान को कठिनाइयों की आवश्यकता होती है,
क्योंकि सफलता का आनंद उठाने के लिए यह जरूरी है।”✍
“सफलता मुझे तब तक नहीं मिल सकती जब तक
मेरी सफलता पाने की इच्छा मजबूत है।”✍
“दरिया बनकर किसीको डुबाने से बेहतर है,
की जरिया बनकर किसीको बचाया जाए।”✍
“पंछी कभी अपने बच्चों के भविष्य के लिए घोंसले बनाकर नहीं देते,
वे तो बस उन्हें ‘उड़ने’ की कला सिखाते हैं” !!✍
🌸 Anmol Vachan Images 🌸
“गरजने वाले बादल बरसा नहीं करते
इसलिए कहिये मत बल्कि करके दिखाइये” !!✍
“मैं सब जानता हूँ
यही सोच इंसान को कुएँ का मेंढक बना देती है” !!✍
“गलत लोगों की जीत उसी वक्त तय हो जाती है
जब सही लोग चुप हो जाते हैं” !!✍
One Comment