Anmol Vachan in Hindi | अनमोल सत्य वचन
🌼 Anmol Vachan Hindi 🌼
“जितना कठिन संघर्ष होगा,
जीत उतनी ही शानदार होगी।” ✍
“मुश्किलों से भाग जाना आसान होता है,
हर पहलू जिंदगी का इम्तिहान होता है,
डरने वाले को मिलता नहीं कुछ जिंदगी में,
लड़ने वालों के कदमों में जहान होता है” !! ✍
“ज़िन्दगी जीने के दो तरीके होते है!
पहला: जो पसंद है उसे हासिल करना सीख लो!
दूसरा: जो हासिल है उसे पसंद करना सीख लो!” ✍
📔 Satya Vachan in Hindi 📔
“आप जो करने से डरते हैं उसे करिये
और करते रहिये अपने डर पर विजय
पाने का यही सबसे आसान तरीका है” !! ✍
“जिनमें अकेले चलने के हौसले होते है,
एक दिन उनके पीछे काफिले होते है।” ✍
“सफल लोग कोई अलग काम नहीं करते है !
वो बस… अलग तरीके से काम करते है..!!✍
🌺 Anmol Vachan 🌺
“गलत तरीके अपनाकर सफल होने से यही बेहतर है
सही तरीके के साथ काम करके असफल होना ।”✍
“जीवन में ज्यादा रिश्ते होना जरुरी नहीं है,
पर जो रिश्ते हैं उनमें जीवन होना जरुरी है” !!✍
“किसी चीज की कीमत यह है.! ✍
कि आप उसके बदले में अपनी कितनी जिंदगी लगा देते हैं..!!”
ये भी जरूर पढ़े:-
- शुभ प्रभात | Good Morning Shayari
- Suvichar In Hindi | मोटीवेशनल सुविचार |
- रॉयल नवाबी | Royal Attitude Shayari
- Best English Shayari | Love, Sad, Romantic
- TOP Facebook Status in Hindi
अगर आपको यह Anmol Vachan अच्छे लगे तो अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों के साथ शेयर करना ना भूले धन्यवाद। अगर आपका कोई सवाल है चाहो तो हमें कमेंट करके बताएं।
One Comment