Breakup Shayari In Hindi
💔 Breakup Shayari 💔
अगर मोहब्बत नहीं थी तो बता दिया होता,
तेरे एक चुप ने मेरी ज़िन्दगी तबाह कर दी !!
बस तुम्हे पाने की तमन्ना नहीं रही,
मोहब्बत तो आज भी तुम से बेशुमार करते है !!
वो लोग जो तुमको कभी कभी याद आते है
कभी हमको भी इन में शामिल करना !!
जब कभी दिल को वो यादों से रिहाई देगा,
मेरे अंदर कोई तूफ़ान सुनाई देगा,
उस से मिलते ही ये एहसास हुआ था मुझको,
ये वही शख्स है जो लम्बी जुदाई देगा।
चाहतें थी बहुत मगर तुमसे मैं क्या कहूँ
हसरतें थी बहुत मगर तुमसे मैं क्या कहूँ.. !!
अब बात दोस्ती की नहीं हौसले की है
लाजिम नहीं की तो भी मेरा हम खयाल हो.. !
अब के वो दर्द देके मैं रोऊँ तमाम उम्र
अब के लगा वो जख्म के जीना मुहाल हो.. !!
तुझे भूलने के लिए मुझे सिर्फ़ एक पल चाहिए,
वो पल। जिसे लोग अक्सर मौत कहते हैं।
मुझ को अब तुझ से भी मोहब्बत नहीं रही,
ऐ ज़िंदगी तेरी भी मुझे ज़रूरत नहीं रही,
बुझ गये अब उस के इंतेज़ार के वो जलते दिए,
कहीं भी आस-पास उस की आहट नहीं रही !!
दर्द है दिल में पर इसका एहसास नहीं होता,
रोता है दिल जब वो पास नहीं होता,
बर्बाद हो गए हम उसके प्यार में…
और वो कहते हैं इस तरह प्यार नहीं होता.,
सुनो-ना.,
तुमसे वही दिल की बातें करनी है…
क्या लौट आओगे फिर से मेरे लिए…??
✍ Breakup Shayari Image ✍
कुछ मोहब्बत का नसा था पहले हमको फराज़ ,
दिल जो टुटा तो नसे से मोहब्बत हो गयी..!!
गजब का प्यार था… उसकी उदास आँखो में,
महसूस तक ना होने दिया कि वो छोड़ने वाला है !!
आपकी याद दिल को बेकरार करती है,
नज़र तलाश आपको बार-बार करती है,
गिला नहीं जो हम हैं दूर आपसे,
हमारी तो जुदाई भी आपसे प्यार करती है।
वो इतना रोई मेरी मौत पर मुझे जगाने के लिए,
मैं मरता ही क्यूँ अगर वो थोडा रो देती मुझे पाने के लिए।
आज में ने तलाश किया उसे अपने आप में
वो मुझे हर जगह मिला मेरी तकदीर के सिवा !!
बड़ रहा है दर्द-ओ-गम उसको भूला देने के बाद,
याद उसकी और आयी खत जला देने के बाद। !!
जब कभी दिल को वो यादों से रिहाई देगा,
मेरे अंदर कोई तूफ़ान सुनाई देगा,
उस से मिलते ही ये एहसास हुआ था मुझको,
ये वही शख्स है जो लम्बी जुदाई देगा।
उदासी तबियत पर छा जाएगी तुम्हे जब मेरी याद आएगी !
मेरे बाद ढूँढोगे मेरी वफ़ा को मेरी वफ़ा तो मेरे साथ जाएगी !!
अपने वजूद पर इतना न इतरा ए ज़िन्दगी,
वो तो मौत है जो तुझे मोहलत देती जा रही है।
एक उम्र भर की जुदाई मेरे नसीब करके,
वो तो चला गया है बातें अजीब करके,
तर्ज़-ए-वफ़ा को उनकी क्या नाम दूँ मैं अब,
खुद दूर हो गया है मुझको करीब करके।
Also Checkout:-
- Very SAD Shayari | गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड
- सैड शायरी हिंदी | Sad Shayari Hindi
- Sad LOVE Shayari | सैड शायरी बॉयफ्रेंड
9 Comments