Breakup Shayari In Hindi
😞 Breakup Shayari Image 😞
उम्मीद न रखना कभी किसी से, सच्चे प्यार की !
बहुत प्यार से धोखा देते हैं, शिद्दत से चाहने वाले !!
तिश्नगी जम गई पत्थर की तरह होंठों पर,
डूब कर भी तेरे दरिया से मैं प्यासा निकला !!
जिसने हक़ दिया मुझे मुस्कुराने का उसका शौक है मुझे रुलाने का !
जो लहरों से लड़कर लाया था किनारों पर उसे इंतज़ार है अब मेरे डूब जाने का !!
आप तो चले जाओगे मगर कैसे जिएंगे हम,
आपकी जुदाई का जहर कैसे पियेंगे हम,
आप भले ही भुला देना मुझको मगर,
न भूले से भी कभी अपने ग़म सियेंगे हम।
दर्द-ए-हिजरत के सताए हुए लोगों को कहीं,
साया-ए-दर भी नज़र आए तो घर लगता है !!
अगर वो अपनी मोहब्बत हमें बना लें,
हम उनका हर ख्वाब अपनी पलकों पे सजा लें,
करेगी कैसे मौत हमें उनसे जुदा,
अगर वो हमें अपनी रूह में बसा लें।
वो आई मेरे क़ब्र पर अपने महबूब के साथ,
कौन कहता है कि,मरने के बाद जलाया नहीं जाता !!
रुक्सत यार का भी क्या मंजर था यारो
हमने खुद को खुद से बिछडते देखा !!
चाँद की जुदाई में आसमा भी तड़प गया,
उसकी एक झलक पाने को हर सितारा तरस गया,
बादल के दर्द को क्या कहूँ,
चाँद की याद में वो हसते हसते बरस गया।
अपनी हर सांस पर उनको जिया करते थे हम तो जुदाई का भी ग़म पिया करते थे !
हम जानते थे की वो बेवफा है मगर फिर भी मुस्कुरा कर उनका वेलकम किया करते थे !!
Breakup Shayari Images In Hindi
कभी यादें कभी आँखों में पानी भेज देता है,
वो खुद आता नहीं अपनी निशानी भेज देता है !!
करनी मुझे खुदा से एक फरियाद,
बाकी है कहनी उनसे एक बात बाकी है,
मौत भी आ जाये तो कह दूंगी,
जरा रुक जा अभी मेरे दोस्तो से एक मुलाक़ात बाकी है।
कितनी मासूम तमन्ना है
नाम अपना तेरी आवाज में सुनूँ !!
नफ़रत करना तो कभी सीखा ही नहीं जनाब,
हमने दर्द को भी चाहा है अपना समझ कर !!
कौन कहता है अलग अलग रहते है हम-तुम,,
हमारी यादों के सफ़र में हमसफ़र हो तुम.. !!
ज़िन्दगी सिर्फ मोहब्बत नहीं कुछ और भी है,
जुल्फों-रुखसार की जन्नत नहीं कुछ और भी है,
भूख और प्यास की मारी हुई इस दुनिया में,
इश्क ही एक हकीकत नहीं कुछ और भी है।
जहर के असरदार होने से कुछ नही होता साहब
खुदा भी राजी होना चाहिये मौत देने के लिय.
तुम्हारे नाम को होंठों पर सजाया है मैंने,
तुम्हारी रूह को अपने दिल में बसाया है मैंने,
दुनिया आपको ढूंढते ढूंढते हो जायेगी पागल,
दिल के ऐसे कोने में छुपाया है मैंने !!!
मोहब्बत मैं कुछ ऐसा कर जाना ही बनता है
मैं जिन्दाहूँ मगर मेरा मर जाना बनता है !!
कुछ अल्फ़ाज़ की तरतीब से बनती है शायरी
कुछ चेहरे भी मुकम्मल गजल हुआ करते हैं !!
ये भी जरूर पढ़े:-
9 Comments