Breakup Shayari In Hindi
💗 breakup shayari images in hindi 💗
इन ग़म की गलियों में कब तक ये दर्द हमें तड़पाएगा,
इन रस्तों पे चलते-चलते हमदर्द कोई मिल जाएगा !!
कद्र हर शाये कि हुआ करती है खो जाने पर,
तुम उन्हें याद करोगे जो अभी तुम्हे याद नहीं।
बिछड के मोहब्बत के फसाने याद रहते है
उजड जाती है महफिल मगर चेहरे याद रहते है !!
चूम कर कफ़न में लपटे मेरे चेहरे को
उसने तड़प के कहा,
नए कपड़े क्या पहन लिए, हमें देखते भी नहीं’।
हीरों की बस्ती में हमने कांच ही कांच बटोरे हैं
कितने लिखे फ़साने फिर भी सारे कागज़ कोरे है !!
लोग कहते हैं किसी एक के चले जाने से जिन्दगी अधूरी नहीं होती,
लेकिन लाखों के मिल जाने से उस एक की कमी पूरी नहीं होती है !!
खुद में हम कुछ इस तरह खो जाते है,
बीती हुयी यादो को लेकर रो जाते है,
नींद नहीं आती रातो में पर,
उनको ख्वाब में देखने के लिए सो जाते है !!
तेरे रोने से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता ऐ दिल,
जिनके चाहने वाले ज्यादा हो वो अक्सर बे-दर्द हुआ करते हैं !!
दिल्लगी न हो जाये किसी से बस ये ख्याल रखना
दिल तो गुजर जाते है खुदा की कसम रातें नहीं गरती !!
वो जोश-ए-तन्हाई शब्-ए-ग़म…वो हर तरफ बेकसी का आलम,
कटी है आँखों में रात सारी…तड़प तड़प कर सहर हुई है !!
Breakup Shayari Images In Hindi
ऐ ख़ुदा ! तू कभी इश्क़ न करना बेमौत मारा जाएगा,
हम तो मर कर भी तेरे पास आते हैं पर तू कहाँ जाएगा।
अब शिकायतें तुम से नही मुझे खुद से हैं,
माना के सारे झूठ तेरे थें,
लेकिन उन पर यकिन तो मेरा था!!
आदत नई हमे पीठ पीछे वार करने की
दो शब्द काम बोलते है पर सामने बोलते है !!
सब सो गए अपना दर्द अपनों को सुना के,
कोई होता मेरा तो मुझे भी नींद आ जाती !!
मौत बख्शी है जिसने उस मोहब्बत की कसम,
अब भी करता हूँ इंतज़ार बैठकर मजार में।
जाओ ढुंढ लो हमसे भी ज्यादा चाहने वाला,
मिलजाए तो खुश रहना, न मिले तो हम फिर भी तुम्हारे है !!
छोड़ दिया मुझको आज मेरी मौत ने यह कह कर,
हो जाओ जब ज़िंदा, तो ख़बर कर देना।
ना दर्द हुआ सीने में, ना माथे पे शिकन आयी,
इस बार जो दिल टूटा तो बस चेहरे पे मुस्कान आयी !!
कभी जो कह्ते थे हमे की मेरी ज़िन्दगी हो तुम
आज वो हमे कह्ते है की एक बेवफा हो तुम..!
कभी जिस के लिए ज़िन्दगी जीने की वजह थे हम
आज वो कह्ते है की एक सजा हो तुम..!!
नहीं ठहरा सकता अपनी, मोहब्बत को मैं नाकारा,
लोग कहते हैं अक्सर, कि मैं अच्छा लिखने लगा हूं।
इन्हे भी पढ़ें:-
- 500+ True Love Shayari | इश्क मोहब्बत शायरी
- सैड स्टेटस | Sad Status in Hindi For FaceBook Whatsapp Status
- Best Emotional Shayari for Lovers
9 Comments