Breakup Shayari In Hindi
🔹 Breakup Shayari Boyfriend🔹
तेरे ख्यालों से धड़कन को छुपा के देखा है
दिल और नजर को बोहुत रुला के देखा है
तेरी कसम तो नहीं तो कुछ नहीं
क्यूंकि मैंने कुछ पल तुझे भुला के देखा है।।
तेरे इंतजार में कब से उदास बैठे हैं… तेरे दीदार में आँखे बिछाये बैठे हैं,
तू एक नज़र हम को देख ले बस… इस आस में कब से बेकरार बैठे हैं।।
तुम्हारी हर बात बेवफाई की कहानी है,
लेकिन तेरी हर एक साँस मेरी ज़िन्दगी की निशानी है ,
तुम आज तक समझ नहीं पाई मेरे इस प्यार को ,
मेरे आँसू भी तुम्हारे लिए सिर्फ पानी है
आप हँसो तो ख़ुशी मुझे होती है… आप रूठो आँखे मेरी रोती है ,
आप दूर जाओ बेचैनी होती है… महसूस करके देखो प्यार में ज़िन्दगी कैसी होती है।
यूहीं किसी की याद मे रोना फ़िज़ूल है,
इतने अनमोल आँसू खोना फ़िज़ूल है,
रोना है तो उनके लिये जो हम पे निसार है,
उनके लिये क्या रोना जिनके आशिक़ हज़ार है..!
है अगर हमारी कोई खता तो साबित कर… अगर बुरे हैं हम तो बुरा साबित कर
तुझा चाहा है हमने कितना तो किया जाने… चल हम बेवफा ही सही तो अपनी वफ़ा साबित कर।
बेवफा तो वो खुद थी पर इलज़ाम किसी और को देती थी
पहेले नाम था मेरा उसके होटों पर अब वोह नाम किसी और का लेती है।
कभी लेती थी वादा मुझ से साथ छोड़ने का
अब यही वादा किसी और से लेती है।।
किसी लिबास की ख़ुशबू जब उड़ के आती है
तेरे बदन की जुदाई बहुत सताती है।।
मेरी बर्बादी पर तो कोई मलाल न करना
भूल जाना मेरा ख्याल न करना…
हम तेरी ख़ुशी के लिए कफ़न आढ़ लेंगे
पर तुम मेरी लाश से कोई सवाल मत करना..!!
यू ही मिले थे वो हमे अनजान बनकर, दिल मे मेरे बस गये पहचान बनकर,
जाना नही था फिर भी वो दूर चली गयी, आज मिली भी तो किसी के नाम का सिंधूर बनकर !!!
❖ Breakup Shayari Girlfriend ❖
दिल का दर्द 💔 “हमारा” भी अब
सारी हदें आर पार कर रहा है।
दिलबर भी कितना संगदिल है
एक “जुर्म” को बार बार कर रहा है।
ख़ामोशी को इख्तियार कर लेना… अपने दिल को बेक़रार कर लेना
जो लेना हो ज़िन्दगी का असली दर्द… तो किसी से बेपनाह प्यार कर लेना।।
“रिश्तो की दुनिया में अक्सर ऐसा होता है..
❤ दिल से इन्हें निभाने वाला ही रोता है.,
झुकना पड़े तो झुक जाना अपनों 💏 के लिए..
क्योंकी हर रिश्ता एक नाज़ुक समझौता होता है.,”
न जाने कैसे आग लग गई बहते हुये पानी में..
हमने तो बस कुछ ख़त बहाये थे, {उसके नाम के}
जिनकी हंसी 😊 “खुबसुरत” होती है…
उनके 👉 जख्म काफी “गहरे” होते हैं.।
✍ “उम्र बीत गयी पर एक जरा सी बात समझ नही आई,
हो जाये जिन से मोहब्बत 💔 वो लोग कदर क्यों नही करते”
अनजाने में हम अपना ❤ “दिल” गवा बैठे,
इस प्यार में कैसा धोखा 💔 कर बैठे,
उससे क्या गिला करे… 💏 भूल हमारी थी,
जो बिना #दिलवालों से “दिल” 💕 लगा बैठे !!
तड़प के देखो किसी की चाहत में, तो पता चलेगा, कि इंतजार क्या होता है,
यूं ही मिल जाए, कोई बिना चाहे, तो कैसे पता चलेगा कि प्यार क्या होता है.,
👰 आपकी कमी से मेरा दिल ❤ उदास😰 हैं,
पर मुझे तो आपसे 👰 मिलने की 💑 आस हैं..
“जख़्म” नहीं पर दर्द 😖 का एहसास है,
ऐसा लगता है जैसे दिल ❤ का 💔 “एक टुकड़ा” आपके 👰 पास हैं
हमने ये नहीं कहा की उसके लिए कोई दुआ मांगे..
बस इतना कह्ते है की दुआ में कोई उन को न मांगे..,
ये पढ़ना ना भूलें:-
- Latest -Friendship Shayari | फ्रेंडशिप शायरी
- Best Emotional Shayari for Lovers
- 999+ Funny Shayari | मजेदार शायरी
- दर्द भरी शायरी | Best Collection in Hindi 2019
- Best- Romantic Shayari | रोमांटिक शायरी
- ROYAL- Attitude Status | रॉयल स्टेट्स
अगर आपके पास कोई अच्छी शायरी है तो नीचे Comment करें, हम आपकी शायरी को आपके ◈ Name ◈ के साथ इस वेबसाइट पर डालेंगे।
यदि आप हमसे संपर्क करना चाहते हैं. तो हमारे Contact Us पेज और Facebook पेज पर हम से संपर्क कर सकते हैं। इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका बहोत बहोत धन्यवाद,
9 Comments