Love Shayari Hindi
Love Shayari In Hindi, Shayari On Love :- आइये देखते हैं प्रेमी और प्रेमिका के लिए ❝ Love Shayari in Hindi ❞ प्यार इश्क मोहब्बत शायरी और प्रेम शायरी जिन्हें Love Shayari के नाम से भी जाना जाता है। यहां आपको ◈ True Love Sad Love Shayari ◈ का एक बड़ा संग्रह मिलेगा जिसके द्वारा आप अपने दोस्तों, प्रेमी, प्रेमिका, पति, पत्नी, परिवार के साथ अपनी भावनाओं व्यक्त कर सकते हैं।
Shayari On Love -आजकल ज्यादातर लोग अपने प्रेमियों को प्रभावित करने के लिए Love Shayari Girlfriend Boyfriend और Romantic शायरी का उपयोग करते हैं। ये सभी शायरी दिल से लिखी गई हैं आप इन बेहतरीन लव शायरी को नीचे से कॉपी करके शेयर कर सकते हैं। मुझे उम्मीद है कि आप 💗 Best Love Shayari in Hindi 💗 के हमारे संग्रह को पसंद करेंगे और आप इन शायरी को फेसबुक और व्हाट्सएप पर अपने दोस्तों, प्रेमी, प्रेमिका, पति, पत्नी, परिवार के साथ जरूर शेयर करेंगे।
💖 Love Shayari In Hindi 💖
तुम्हारी बात लम्बी है दलीलें है बहाने हैं..!
हमारी बात इतनी है हमारी जिंदगी हो तुम..!!
मैं लव हूँ पर मेरी बात तुम हो..!
और मैं तब हूँ जब मेरे साथ तुम हो..!!
Love Shayari
मोहब्बत में तेरी हम कुछ ऐसा कर जायेंगे,
संग तेरे हम जिए न जिए ,
बिन तेरे ज़रूर मर जायेंगे..!!
हम चाह कर भी तुमसेज्यादा देर तक नाराज नही रह सकते..!
क्योंकि तुम्हारी प्यारी सी मुस्कान में मेरी जान बसती है..!!
Shayari On Love
जब भी आता है तेरा नाम मेरे नाम के साथ,
लोग जल जल कर ख़ाक हुए जाते हैं..!
उड़ता है दिल से जैसे धुआँ,
बस वो छूने से ही राख हुए जाते है..!!
मुझे तो न कोई आसमान चाहिये, मुझे तो न कोई जहाँ चाहिये..!
तू तो सितारों की एक महफ़िल है, बस उस पूरी महफ़िल में से बस एक तू चाहिए..!!
Love Shayari Girlfriend Boyfriend
बिन देखे ही तेरा यूँ मोहब्बत करना मुझसे !
🌹 बस तेरी यही चाहत ही तो मेरा नसीब है !!
मैंने कहा जान है तू मेरी, मैंने कहा ज़िन्दगी है तू मेरी..!
कभी मुझसे जुदा होने की सोचना भी मत, क्योंकि पहचान है तू मेरी..!!
True Love Shayari
प्यार तो जिंदगी का अफसाना है,
प्यार का तो अपना ही एक तराना है..!
सबको पता है की इश्क में सिर्फ मिलते आंसू ही हैं,
फिर भी ये ज़माना इसका दीवाना है..!!
काश वो आये और गले लगाकर कहे..!
पागल मुझसे भी रहा नही जाता तेरे बिना..!!
Love Shayari Images
ना गुलफाम चाहिए , ना सलाम चाहिए.. ना मुबारक का कोई पैगाम चाहिए..!
जिसको पी कर होश उड़ जाये.. लबों पर ऐसा जाम चाहिए..!!
दिल से तेरी निगाह जिगर तक उतार गई..!
दोनो को एक आडया मेी रज़ामंद कर गयी..!!
Sad Love Shayari
अच्छा ख़ासा बैठे बैठे गुम हो जाता हूँ..!
अब मैं अक्सर मैं नहीं रहता तुम हो जाता हूँ..!!
वो दिल ही क्या जो वफ़ा न करे, तुझे भूल कर जिए कभी खुदा न करे..!
रहेगी तेरी मोहब्बत जिंदगी बन कर, वो बात और है जिंदगी वफ़ा न करे..!!
Best Love Shayari
देख मेरी आँखों में ख्वाब किसके हैं,,
दिल में मेरे सुलगते तूफ़ान किसके हैं !
नहीं गुज़रा कोई आज तक इस रास्ते से,,
फिर ये क़दमों के निशान किसके हैं..!!
किया है प्यार जिसे हमने ज़िन्दगी की तरह, वो मिला भी हमसे अजनबी की तरह..!
किसे ख़बर थी बढ़ेगी कुछ और तारीकी, छुपेगा वो किसी बदली में चाँदनी की तरह..!!
Good Morning Love Shayari
खुशबू की शुरुआत बहार से होती है..
दिन की शुरुआत तेरे दीदार से होती है..!!
हमे इंतज़ार है तेरी सदा का क्यूंकि..
प्यार की शुरुआत इजहार से होती है..!!
कोई कहता है प्यार नशा बन जाता है ,
कोई कहता है प्यार सज़ा बन जाता है..!
पर प्यार करो अगर सच्चे दिल से ,
तो प्यार जीने की वजह बन जाता है…!!
Romantic Shayari on Love
तू चाँद मैं सितारा होता,
आसमान में एक आशिया हमारा होता..!
लोग तुझे दूर से देखा करते और
सिर्फ पास रहने का हक हमारा होता..!!
मैं ना जानू इबादत, मुझे माफ़ कर देना ऐ मेरे खुदा !
मैं तो तेरे दर पे आता हूँ, उसकी गली से गुजरने के लिए !!
❁ ये भी जरूर पढ़े:-
- Best- Romantic Shayari | रोमांटिक शायरी
- 150+ बेस्ट लव शायरी | Best LOVE Shayari
- 500+ True Love Shayari | इश्क मोहब्बत शायरी
- Sad LOVE Shayari | सैड शायरी बॉयफ्रेंड
awsome love shayari i loved