Pyar Bhari Shayari & Mohabbat Shayari
💟 Mohabbat Shayari 💟
सामने बैठे रहो दिल❤ को करार आएगा..।
जितना देखेंगे तुम्हें उतना ही प्यार आएगा..।।
💚 Pyar Bhari Shayari Image 💚
ख्वाहिश तो यही है कि तेरी बाँहों में पनाह मिल जाये
शमा खामोश हो जाये और शाम ढल जाये ।
प्यार इतना करें कि इतिहास बन जाये
और तुम्हारी बाँहों से हटने से पहले शाम हो जाये ।।
💓 Mohabbat Shayari in Hindi 💓
बातें कम और वादें ज्यादा करते हैं,
कसम से हमारे सनम हमसे बहुत प्यार करते हैं ।
💑 Pyar Bhari Shayari Boyfriend 💑
प्यार का तोफा हर किसी को नहीँ मिलता
ये वो फूल है जो हर बाग मे नही खिलता ।
इस फ़ूल को कभी टूटने मत देना
क्योकि टूटा हुआँ फूल वापीस नहीँ खिलता ।।
💚 Pyar Bhari Shayari Image 💚
कहा सिर्फ उस ने इतना के ख़ामोशी है मुझे बहुत पसंद
इतना सुनना था के हम ने अपनी धडकनें भी रोक ली ।।
💛 Pyar Bhari Shayari 💛
रुठने मनाने के सिलसिले को ख़त्म कर देते हैं,
एक दूजे के जज़्बात अपने दिलों से भांप लेते हैं ।
ना मिलने की खुशियाँ हो न गम हो बिछड़ने के,
चलो कुछ अपनों के दिलों की सच्चाई नाप लेते हैं ।।
💝 Pyar Bhari Shayari Hindi 💝
सबको प्यारी है अपनी ज़िन्दगी
पर तू मुझे ज़िन्दगी से भी प्यारी है ।।
💌 Pyar Bhari Shayari For Gf BF 💌
आदत बदल दूँ कैसे तेरे इन्तजार की
ये बात अब नहीं है मेरे इख्तियार की ।
देखा भी नहीं तुझ को फिर भी याद करते हैं
बस ऐसी ही खुशबू है दिल में तेरे प्यार की ।।
💧 मोहब्बत और प्यार भरी शायरी 💧
न जाने क्या मासूमियत है तेरे चेहरे पर !
तेरे सामने आने से ज़्यादा तुझे छुपकर देखना अच्छा लगता है !!
💟 Mohabbat Shayari 💟
भंवर से निकलकर किनारा मिला है,
जीने को फिर से एक सहारा मिला है ।
बहुत कशमकश में थी ये ज़िंदगी मेरी,
उस ज़िंदगी में अब साथ तुम्हारा मिला है ।।
Also Checkout:-
- 150+ बेस्ट लव शायरी | Best LOVE Shayari
- Sad LOVE Shayari | सैड शायरी बॉयफ्रेंड
- 500+ True Love Shayari | इश्क मोहब्बत शायरी
10 Comments