Pyar Bhari Shayari & Mohabbat Shayari
💞 Mohabbat Shayari in Hindi 💞
कर दो अपनी नज़र करम हम पर,
कि हम आप पर ऐतबार कर लें ।
आशिक़ हैं हम आपके इस क़दर,
कि आशिक़ी की हद को पार कर लें ।।
💑 Pyar Bhari Shayari For Husband 💑
प्यार करना सिखा है….नफरतो की कोई जगह नही,
बस तू ही तू है इस दिल ❤ मे, दूसरा कोई और नही ।।
♥ Pyar Bhari Shayari ♥
कुछ नशा तेरी बात का है,
कुछ नशा धीमी बरसात का है ।
हमे तुम यूँही पागल मत समझो,
ये दिल पर असर पहली मुलाकात का है ।।
💧 मोहब्बत और प्यार भरी शायरी 💧
है हक़ीक़त कि हमें आपके सिवा,
कुछ भी नज़र नहीं आता ।
यह भी हकीकत है आपके सिवा,
किसी और को देखने की चाहत ही नहीं ।।
💑 Pyar Bhari Shayari Hindi 💑
आपकी आँखों में कुछ महके हुये से राज़ हैं !
आपसे भी खूबसूरत आपके अन्दाज़ हैं !!
💌 मोहब्बत शायरी 💌
खामोश रात के पहलू में सितारे नहीं होते
इन रुखी आंखों में रंगीन नजारे नहीं होते ।
हम भी न करते परवाह
अगर आप इतने प्यारे ना होते ।।
💏 Mohabbat Shayari For Gf BF 💏
मुस्कुरा जाता हूँ अक्सर गुस्से में भी तेरा नाम सुन कर,
तेरे नाम से इतनी मोहब्बत है तो सोच तुझसे कितनी होगी ।।
💧 मोहब्बत और प्यार भरी शायरी 💧
जब किसी को चाहो
तो यह उम्मीद मत करो कि वह भी तुम्हें चाहे ।
कोशिश करो तुम्हारी चाहत ऐसी हो
कि उसे तुम्हारे सिवा किसी और की चाहत पसंद ना आए ।।
👩🦰 Mohabbat Shayari Boyfriend 👩🦰
मोहब्बत से देख लो अगर..तो यूँ ही मर जायेंगे,
हर सितम ढाना…जरूरी तो नहीं ।।
✨ Mohabbat Shayari ✨
कितने चेहरे हैं इस दुनिया में
मगर हमको एक ही चेहरा नज़र आता है ।
दुनिया को हम क्यों देखें
उसकी याद में सारा वक़्त गुज़र जाता है ।।
ये भी जरूर पढ़े:-
- Love- ब्रेकअप शायरी | Breakup Shayari
- Shayari Status In Hindi | बेस्ट शायरी स्टेटस हिंदी में
- Latest -Friendship Shayari | फ्रेंडशिप शायरी
10 Comments