Pyar Bhari Shayari & Mohabbat Shayari
💑 मोहब्बत की शायरी 💑
हर शख्स को दिवाना बना देता है इश्क,
जन्नत की सैर करा देता है इश्क ।
दिल के मरीज हो तो कर लो महोब्बत,
हर दिल को धड़कना सिखा देता है इश्क ।।
सबकी ज़िंदगी में कम से कम
एक ऐसा शख्स ज़रूर होता है
जिसकी जगह और कोई नहीं ले सकता ।।
💜 प्यार भरी शायरी 💜
तमन्नाओ की महफ़िल तो हर कोई सजाता है ।
पूरी उसकी होती है जो तकदीर लेकर आता है ।।
दिल की आवाज़ को इज़हार कहते हैं
झुकी निगाहों को इकरार कहते हैं ।
सिर्फ पाने का नाम इश्क़ नहीं
कुछ खोने को भी प्यार कहते हैं ।।
✨ Shayari on Mohabbat ✨
तुमसे प्यार के वादे कर,
तुम्हारे साथ चल दिए हैं ।
अब और नहीं कोई भी गुज़ारिश है इस दिल को,
हमें कारवां जो हमारे मिल गए हैं।
चेहरे पर हंसी छा जाती है आँखों में सुरूर आ जाता है
जब तुम मुझे अपना कहते हो अपने पर गुरूर आजाता है ।।
💞 Mohabbat Shayari in Hindi 💞
वो वक़्त वो लम्हे कुछ अजीब होंगे,
दुनिया में हम खुश नसीब होंगे ।
दूर से जब इतना याद करते है आपको,
क्या होगा जब आप हमारे करीब होंगे ।।
तेरी साँसों की खुशबू से, मेरे अहसास महके हैं
तेरे लबों की गरमी से, दिल के तार दहके हैं ।
मै तुझमे हूँ तू मुझमे है, ये अहसास है कैसा
तेरी नज़रों से घायल हो, मेरे जज़्बात बहके हैं ।।
💚 Shayari on Pyar Bhari 💚
अपने प्यार पर है.. इतना यक़ीन दोस्तों.. ।
कि जो हमारा हो गया.. वो कभी किसी और का नहीं हो सकता.. ।।
कोई शायर तो कोई फकीर बन जाये
आपको जो देखे वो खुद तस्वीर बन जाये ।
ना फूलों की ज़रूरत ना कलियों की
जहाँ आप पैर रख दो वहीं कश्मीर बन जाये ।।
ये भी जरूर पढ़े:-
- TOP Facebook Status in Hindi
- Shayari Status In Hindi | बेस्ट शायरी स्टेटस हिंदी में
- Best Emotional Shayari for Lovers
10 Comments