Pyar Bhari Shayari & Mohabbat Shayari
💌 मोहब्बत शायरी 💌
सच्चा प्यार मिलना.. तक़दीर में लिखा होता है,
बहुत ही ख़ुशनसीब लोगो के.. हाथों की लकीर में लिखा होता है ।।
तुम्हारे प्यार की दास्तां हमने अपने दिल में लिखी है,
न थोड़ी न बहुत बे-हिसाब लिखी है.. ।
किया करो कभी हमे भी अपनी दुआओं में शामिल,
हमने अपनी हर एक सांस तुम्हारे नाम लिखी है.. ।।
💧 मोहब्बत और प्यार भरी शायरी 💧
बस मोहब्बत ही करनी सीखी है
नफरत का इस दिल में कोई ठौर नहीं ।
तुम ही तुम हो इस दिल में,
तुम्हारे सिवा कोई और नहीं ।।
एहसास के दामन में आंसू गिराकर देखो,
प्यार कितना है आजमा कर देखो ।
तुम्हें भूल कर क्या होगी दिल की हालत,
किसी आईने पे पत्थर गिराकर तो देखो ।।
♥ Pyar Bhari Shayari Hindi ♥
तुम्हें कोई और भी चाहे,
इस बात पर दिल हमारा जलता है ।
लेकिन गुरूर हैं हमें इस बात का,
कि हर कोई हमारी जान पर ही मरता है ।।
सब कुछ पा लिया है जग में.. बस तुम्हे पाना बाकी है,
सब कुछ है घर में बस.. एक तुम्हारा आना बाकी है ।।
♥ मोहब्बत शायरी ♥
न हम रहे दिल लगाने काबिल.. ना दिल रहा गम उठाने काबिल,
लगे उसकी यादों के जो ज़ख़्म दिल पर.. न छोड़ा उसने मुस्कुराने के काबिल ।।
निगाहों की प्यास को बुझा नहीं सकता,
लबों से मैं कुछ कह नहीं सकता ।
कैसे करूँ इज़हार हाल-ए-दिल अपना,
कि तुम्हारे बिना मैं रह नहीं सकता.. ।।
💓 Mohabbat Shayari in Hindi 💓
छूट गया जो साथ तेरा मुझसे,
रूठ गया है अपना ही दिल मुझसे.. ।
कितनी तकलीफ कितना दर्द है तेरे जाने का,
एक बार मुड़ के देख क्या हल हो गया है तेरे दीवाने ।।
ये पढ़ना ना भूलें:-
- बेस्ट शायरी स्टेटस हिंदी में | Shayari Status In Hindi
- Best Emotional Shayari for Lovers
- दर्द भरी शायरी | Best Collection in Hindi 2019
- TOP Facebook Status in Hindi
- 200+ Famous Bewafa Shayari | बेवफा शायरी
- रॉयल नवाबी | Royal Attitude Shayari
- 150+ बेस्ट लव शायरी | Best LOVE Shayari
अगर आपके पास कोई अच्छी शायरी है तो नीचे Comment करें, हम आपकी शायरी को आपके ◈ Name ◈ के साथ इस वेबसाइट पर डालेंगे।
यदि आप हमसे संपर्क करना चाहते हैं. तो हमारे Contact Us पेज और Facebook पेज पर हम से संपर्क कर सकते हैं। इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका बहोत बहोत धन्यवाद,
10 Comments