Sad Shayari Hindi
🔶 Very Sad Shayari 🔶
नाम उसका ज़ुबान पर आते आते रुक जाता है,
जब कोई मुझसे मेरी आखिरी ख्वाहिश पूछता है..!!
नफ़रत करना तो कभी सीखा ही नहीं “जनाब”,
हमने “दर्द” को भी चाहा है अपना समझ कर।
💖 Sad Shayari Pic 💖
कहते है प्यार में लोग जान तक दे देते है..!
पर जो किसी को टाइम नहीं दे सकता वो जान क्या देगा..!!
ना दूर रहने से “रिश्ता” 💔 टूट जाता हैं,
और न पास आने से जूड़ जाता हैं,
यह तो एहसास के पक्के धागे हैं,
जो याद करने से और “मजबूत” हो जाते हैं.
◈ Sad Shayari ◈
तुझे लगता है रो रहा हूँ मैं, लेकिन अपनी आँखों को धो रहा हूँ..!!
😞 Very Sad Shayari 😞
कभी कभी खुद की बहुत याद आती है..
कितना खुश रहा करता था मैं 😞
सपनो में आने वाली तेरा शुक्रिया
दिल को धड़काने वाली तेरा शुक्रिया..!
कौन करता है आज जहाँ में किसी से इतनी महोबत
हमें अपनी ज़िंदगी में शामिल करने वाली तेरा शुक्रिया..!!
֍ Sad Shayari Hindi ֍
🙃 Kabhi Kabhi KhudKi Bahut Yaad Aati Hain..
Kitana Khush Raha Karata Tha Mein 😞
इंसान “सिर्फ” एक कारण से अकेला पड़ जाता हैं,
जब उसके अपने ही उसे “गलत” समझने लगते हैं..!
💗 Best Sad Shayari 💗
मजबूर ना करेंगे तुझे, वादे निभाने के लिए…
तू एक बार वापस आ अपनी यादें ले जाने के लिए..!!
इन्हे भी पढ़ें-
सीख कर गयी हैं, वो “मोहब्बत” 💕 मुझसे..
जिससे भी करेगी 👉 “बेमिसाल” करेगी..!
💟 Love Sad Shayari 💟
बहुत से रिश्ते खत्म होने की ये भी वजह होती है…!
एक सही से बोल नही पाता है और एक सही से समझ नही पाता है..!!
👰 आपकी कमी से मेरा दिल ❤ उदास😰 हैं,
पर मुझे तो आपसे 👰 मिलने की 💑 आस हैं..
“जख़्म” नहीं पर दर्द 😖 का एहसास है,
ऐसा लगता है जैसे दिल ❤ का 💔 “एक टुकड़ा” आपके 👰 पास हैं
💚 Sad Shayari in hindi 💚
कौन खरीदेगा अब हीरो के दाम में तुम्हारे आँसु,,
वो जो दर्द का सौदागर था, मोहब्बत छोड़ दी उसने…!!
गम न कर हम तेरी राह में नहीं आयेगे,
अगर आह भी गए तो तुझसे “नज़रे” नही मिलायेगे,
जब होगा 👉 तुझे अपनी गलती का एहसास,
तब तक “हम” किसी और के हो जायेंगे….
❣ Top Sad Shayari ❣
दिल के समुन्दर में एक गहराई है…
उसी गहराई से तुम्हारी याद आई है..!
जिस दिन हम भूल जाये आपको….
समझ लेना हमारी मोत आई है..!!
सफ़र तुम्हारे साथ 💏 बहुत छोटा था, मगर…
यादगार 💬 हो गये तुम अब जिदंगी भर के लिए..!
♤ Sad Shayari Images ♤
*दिल की बस्ती अजीब बस्ती है,
लूटने वाले को तरसती है ।।
गलती तेरी नहीं है कि तूने “मुझे” धोखा दिया, गलती “मेरी” थी जो मेने तुझे मोका दिया ! 💔
तुम्हे मैं याद करता हूँ तो खुद को भूल जाता हूँ !
हद-ए-बेबसी देखो न तुम मेरे न मैं अपना !!
इन्हे भी पढ़ें-
अगले पेज पर और भी Sad Shayari हैं..!
8 Comments