Sad Shayari Hindi
♤ Sad Shayari Image ♤
ज़रा सा भी नहीं “पिघलता” 😫 दिल❤️️ तुम्हारा,
इतना “कीमती पत्थर कहा” 😓 से ख़रीदा !!
✍ 2 Line Sad Shayari Hindi ✍
Bewajah Chhod To Gaye…
Bas Itana Bata Do Sukoon Mila Ke Nahi,
बेवजह छोड़ तो गए…
बस इतना बता दो सुकून मिला के नहीं।
֍ Sad Shayari Hindi ֍
रात की “तन्हाई” में उसको आवाज़ दिया करते हैं,
रात में “सितारों” से उनका 💏 ज़िक्र किया करते हैं..।
वोह आयें या ना आयें हमारे 👉 “ख्वाबों” में,
हम तोह बस उन्ही का “इंतज़ार” किया करते हैं..।
मोहब्बत करने में औरत से कोई जीत नही सकता..!
और नफरत करने में औरत को कोई हरा नही सकता है..!!
💗 Best Sad Shayari 💗
आखिर “ज़िन्दगी” 🤔 ने भी पूछ 🗣 ही लिया कहा है वो 👉 शख्स,
जो तुम्हे “मुझसे” भी ज्यादा प्यारा😫 था !!
अक्ल कहती है ना जा.. कूचा-ए-क़ातिल की तरफ,
सरफ़रोशी की हवस कहती है.. चल क्या होगा..!!
दिल का दर्द 💔 “हमारा” भी अब
सारी हदें आर पार कर रहा है।
दिलबर भी कितना संगदिल है
एक “जुर्म” को बार बार कर रहा है।
💟 Love Sad Shayari 💟
बस एक लफ्ज उनको सुनाने के लिये !
जाने कितने अल्फाज लिखे हमने जमाने के लिये !!
“तमाशा” बना के रखा है लोगो ने👉 प्यार का,
पहले #करीब आते है “प्यार” 💑 जताते है और फिर बिना “कसूर” छोड़ कर 😭 चले जाते हैं !!
ये भी जरूर पढ़े –
अब तो दिल भी आवारगी पर उतर आया है..!
कहता है ले चल उनकी गलियों में वरना अपनी…
मौत का जिम्मेदार तूं खुद होगा..!!
जिनकी हंसी 😊 “खुबसुरत” होती है…
उनके 👉 जख्म काफी “गहरे” होते हैं.।
💔 Dard Bhari Shayari 💔
किसी को फूलों में ना बसाओ
फूलों में सिर्फ सपने बास्ते है..!
अगर बसाना है तो दिल में बसाओ
क्युकी दिल में सिर्फ अपने बास्ते है..!!
Husn Waale To Lakho Milate Hai,
Koi Dil Wala Aaj Tak Nahi mila
हुस्न वाले तो लाखो मिलते है…
कोई दिल वाला आज तक नहीं मिला
❣ Top Sad Shayari ❣
अब बेमतलब की दुनिया का सिलसिला खत्म,
अब जिस तरह की दुनिया है उसी तरह के है हम..!!
कितने “उदास” रहते होगें वे 💬 सपने…
जो किसी के चले जाने पर “टूट” 💔 जाते हैं…।
✻ Sad Shayari in hindi for life ✻
मेरी पागल सी मोहब्बत तुम्हे बहुत याद आएगी !
जब हँसाने वाले कम और रुलाने वाले ज्यादा होंगे !!
एक बात हमेशा “याद” रखना दुनिया में तुम्हे मेरे जैसे बहुत मिलेंगे,
लेकिन उनमे” तुम्हे” 💏 हम नही मिलेंगे।
♧ zindagi Sad Shayari ♧
बच न सका ख़ुदा भी मुहब्बत के तकाज़ों से फ़राज़
एक महबूब की खातिर सारा जहाँ बना डाला..!!
ये भी जरूर पढ़े –
अगले पेज पर और भी Sad Shayari हैं..!
8 Comments