Sad Shayari Hindi
📚 Sad Shayari For Life 📚
जब मिलो किसी से तो जरा दूर का रिश्ता रखना,
बहुत तङपाते हैँ अक्सर सीने से लगाने वाले…!!
अभी बेवफाओं से….. दिल की पहचान बाकी है
इश्क में अभी, कुछ और इम्तिहान बाकी हैं.!!
💬 Zindagi Sad Shayari 💬
तुझे क्या खबर थी की तेरी यादो ने किस-2 तरह सताया
कभी अकेले में हसांय… तो कभी महफ़िलो में रुलाया..!!
वो मुझसे बिछड़ कर अब तक नहीं रोया ,
कोई तो हमदर्द है उसका ,
जिसने मेरी याद तक ना आने दी..!!
📝 2 line Sad Shayari Hindi 📝
ज़िन्दगी की हसीन राह पर तुम मुझसे आकर टकरा गए
दिखाकर आँखों को ख्वाब प्यारा सा, फिर उसे भिखरा गए..!
फूल अरमानों के जो भी खिले मेरे दिल में सब मुरझा गए
खुशियों को मेरी लूटकर तुम.., गमो के बादल बरसा गए..!!
कौन खरीदेगा अब हीरो के दाम में तुम्हारे आँसु ,
वो जो दर्द का सौदागर था, मोहब्बत छोड़ दी उसने….!!
💘 Sad Shayari 💘
दर्द की दास्तान अभी बाकी है,
मोहब्बत का इम्तेहान अभी बाकी है..!
दिल करे तो ज़ख्म देने आ जाना,
दिल ही टूटा है जान अभी बाकी है..!!
ये शायरी कुछ और नहीं बेइंतहा इश्क है,
तड़प उनकी उठती है और दर्द लफ्जों में उतर आता है..!!
कुछ सपने तुमने तोड़ दिए,
बाकी मैने देखने छोड़ दिए…..!!
👩 Sad Shayari for girls 👩
बिन धागे की सुई सी…. बन गयी है ये ज़िंदगी ,
सीलती कुछ नहीं..बस चुभती चली जा रही है..!!
इन्हे भी पढ़ें-
नाराज़ क्यों होते हो ? चले जायेंगे तुम्हारी महफ़िल से..!
लेकिन पहले मुझे मेरे दिल के टुकड़े तो उठा लेने दो..!!
उलटी पड़ी हैं रेत पर सब किश्तियाँ मेरी…
कोई ले गया है दिल से समंदर निकाल कर..!!
💌 Sad Shayari Hindi 💌
अब शिकायते तुमसे नहीं खुद से है..!
माना की सारे झूठ तेरे थे लेकिन उनपर यकीन तो मेरा था !!
तू याद कर या भूल जा तू याद है ये याद रख..!!✍
💗 Best Sad Shayari 💗
जख्म जब मेरे सीने में भर जाएंगे
आँसू भी मोती बनकर बिखर जाएंगे !
ये मत पूछना किस किस ने धोखा दिया
वरना कुछ अपनों के चेहरे उतर जाएंगे !! ✍
राह-ए-वफ़ा में हम को ख़ुशी की तलाश थी,
दो कदम ही चले थे कि हर कदम पे रो पड़े !! ✍
💏 Love Sad Shayari 💏
कहाँ से लाऊ हुनर उसे मनाने का
कोई जवाब नहीं था उसके रूठ जाने का..!
मोहब्बत में सजा मुझे ही मिलनी थी💔
क्यूंकी जुर्म मैंने किया था उससे दिल लगाने का..!!
हर ऱोज हर वक़्त हर पल बस तेरा ही तेरा ख्याल
ना जाने मेरे कौनसे कर्ज की किश्त हो तुम !! ✍
ज़िद मत किया करो मेरी दास्तान सुनने की,
मैं हँस कर भी कहूँगा तो तुम रोने लगोगे..!! ✍
ये भी जरूर पढ़े –
अगले पेज पर और भी Sad Shayari हैं..!
8 Comments