Sad Shayari Hindi
💓 Sad Shayari in hindi 💓
ये तो न कह की किस्मत की बात है,
मेरी बर्बादियों में तेरा भी हाथ है, 💔
अब क्यों तकलीफ होती है तुम्हे इस बेरुखी से,
तुम्ही ने तो सिखाया है की दिल कैसे जलाते हैं !!!
बहुत रोयी होगी वो खाली कागज देख कर…
खत में उसने पुछा था ज़िंदगी कैसी बीत रही है ✍
फलक के तारों से क्या दूर होगी जुल्मत-ए-शब,
जब अपने घर के चरागों से रोशनी न मिली !! ✍
✍ Top Sad Shayari ✍
किसी की याद दिल में आज भी है ,
भूल गए वो , मगर प्यार आज भी है ,
हम खुश 💕 रहने का दावा तो करते है मगर ,
उनकी याद में बहते आँसू आज भी है..!! ✍
दर्द की दास्ताँ अभी बाकी है, महोबत का इम्तेहान अभी बाकी है, 💔
दिल करे तो फिर से वफ़ा करने आ जाना, दिल ही तो टुटा है, जान अभी बाकी है…!!
💔 Sad Shayari 💔
तन्हाईओं का सफर हर हद पार करता चला गया ,
हम करते रहे गुनाह उन्हें पाने की ख्वा 💕 इशों का ,
वो बन बेखबर किसी ओर की बाँहों में सिमटा चला गया !!
ना शौक दीदार का ना फिक्र जुदाई की,💔
खुशनसीब हैं वो लोग जो मोहब्बत नहीं करते !!
ख्वाइश तेरी हमेशा रहेगी ,
चाहत तेरी हमेशा रहेगी , 💔
चाह कर भी कभी भूल ना पाऊँगा तुझे ,
तुझे याद करने की फिदरत मेरी हमेशा रहेगी !! ✍
💌 Sad Shayari Hindi 💌
मुझ से नाराज है तो छोड़ दे तनहा मुझको,
ए ज़िन्दगी 💕, मुझे रोज़ रोज़ तमाशा न बनाया कर…!!
❖ Related Posts:
ज़िन्दगी है नादान इसलिए चुप हूँ ,
दर्द ही दर्द सुबह शाम इसलिए चुप हूँ ,
कह दूँ ज़माने से दास्तान अपनी ,
उसमें आएगा तेरा नाम इसलिए चुप हूँ..!! ✍
💗 Best Sad Shayari 💗
आसान नहीं आबाद करना घर 💘 मोहब्बत का,
ये उनका काम है जो ज़िदगी बरबाद करते हैं..!!
वक़्त – वक़्त का पता नहीं ,
आज यहाँ हैं , कल का पता नहीं ,
यूहीं चलते रहना है हम सभी को ज़िन्दगी में ,
क्यूंकि वक़्त है जो कभी रुकता नहीं..!! ✍
जीने की तमन्ना तो बहुत है,
पर कोई आता ही नहीं 💘 ज़िन्दगी में ज़िन्दगी बन कर …!!
💏 Love Sad Shayari 💏
देखा तो वो शख्स भी मेरे दुश्मनों में था,
नाम जिसका शामिल मेरी धड़कनों में था..!! ✍
💐 सैड शायरी 💐
ना मिलता गम तो बर्बादी के अफ़साने कहाँ जाते ,
दुनिया अगर होती चमन तो वीराने कहाँ जाते ,
चलो अच्छा हुआ अपनों में कोई गैर तो निकला ,
सभी अगर अपने होते तो बेगाने कहाँ जाते..!! ✍
इस दिल का दर्द दिखाए किसे, 💔
मलहम लगाने वाले ही जखम दे जाते हैं….!!
महफ़िल में हँसना हमारा मिजाज बन गया
तन्हाई में रोना एक राज बन गया, 💔
दिल के दर्द को चेहरे से जाहिर न होने दिया
बस यही जिंदगी जीने का अंदाज बन गया..!!
💓 Sad Shayari in hindi 💓
क्यूँ शर्मिंदा करते हो हाल हमारा पूँछ कर,
हाल हमारा वही है, जो तुमने बना रखा हैं..!! ✍
नाराज़ क्यों होते हो ?
चले जायेंगे तुम्हारी महफ़िल से ,
लेकिन पहले मुझे मेरे दिल के टुकड़े तो उठा लेने दो,,!! ✍
पास आकर सभी दूर चले जाते हैं,
अकेले थे हम अकेले ही रह जाते हैं…!! ✍
ये भी जरूर पढ़े –
8 Comments