Dosti Shayari
Dosti Shayari in Hindi with Images :- नमस्ते दोस्तो, आज में आपके साथ साझा करने जा रहा हु Dosti Shayari with Image का एक सबसे बड़ा और नया संग्रह, जैसा कि हम सभी जानते हैं कि आजकल हर भारतीय प्रेम शायरी द्वारा अपने विचार व्यक्त करने के लिए इंटरनैट पर Shayari on Dosti दोस्ती शायरी खोजते है।
Dosti Shayari in Hindi :- कुछ दोस्त हमारे जीवन का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा होते हैं, हम उन्हें किसी भी हालत में खोना नहीं चाहते हैं, लेकिन कभी-कभी कुछ कारणों से आप अपने सबसे अच्छे दोस्त को याद करने लगते हैं Funny Dosti Shayari लेकिन आप उसे सीधे नहीं बता सकते। इसलिए आप Beautiful Dosti Shayari का इस्तेमाल करके उन्हें बताएं कि वह आपके लिए कितना महत्वपूर्ण है। दोस्तों हमारे जीवन का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है। एक दोस्त ही है जो हमारी दिल की भावना को समझता है।
Dosti Status in Hindi :- अगर हमारे कोई मित्र नहीं हैं तो हम एक दिन भी बिना दोस्त के अकेले नहीं रह सकते हैं क्योंकि हम सभी अपने दोस्तों के साथ गुप्त विचार साझा करना चाहते हैं। वो हमारे दिल के इतना करीब हम उशसे हर एक बात शेयर है तो आपके सबसे अच्छे दोस्तों के लिए बहुत सारी शायरी संग्रह हैं। ये दोस्ती शायरी विशेष रूप से आपके सबसे अच्छे दोस्तों Best Friend के लिए लिखी गई है। आप हिंदी में मैत्री शायरी संग्रह की मदद से अपने दोस्तों के साथ आसानी से अपनी भावनाओं को व्यक्त कर सकते हैं।
Dosti Shayari and Dosti Status
जो किसी व्यक्ति को शब्दों के माध्यम से दिल के आधार से अपनी भावनाओं को व्यक्त करने में सक्षम बनाती है। मित्रता दो लोगों के बीच का एक प्रकार का रिश्ता है जो एक दूसरे की परवाह करते हैं। ‘आपको दोस्ती के लिए सर्वश्रेष्ठ शायरी के सभी नवीनतम और अद्यतन संग्रह मिलेंगे। ( Dosti Shayari, Dosti Status ) आमतौर पर सोशल मीडिया जैसे Facebook, Whatsapp, Instagram आदि पर साझा करते हैं। कुछ लोग इसे Best Dosti Shayari कहते हैं। अब आप सभी दिए गए फ्रेंडशिप शायरी पढ़ सकते हैं आशा है कि आप इसे कुछ पसंद करेंगे क्युकी हमने इसे दिलसे जो लिखा है। आप इन शायरी को सीधे कॉपी कर सकते हैं।
💕 Dosti Shayari 💕
हम वो नहीं जो दिल तोड़ देंगे,
थाम कर हाथ साथ छोड़ देंगे,
हम दोस्ती करते हैं पानी और मछली की तरह..
जुदा करना चाहे कोई तो हम दम तोड़ देंगे.!
एक जैसे दोस्त सारे नही होते, 👬
कुछ हमारे होकर भी हमारे नहीं होते,
आपसे दोस्ती करने के बाद महसूस हुआ,
कौन कहता है तारे जमीन पर’ नहीं होते
मैं कहूँ और आप सुनो वो अच्छी दोस्ती,
आप कहो और मैं सुनूँ वो उससे भी अच्छी दोस्ती,
पर मैं कुछ भी न कहूँ और आप समझ जाओ तो वो है सच्ची दोस्ती।
😎 Shayari on Dosti 😎
अगर बिकी तेरी दोस्ती तो पहले ख़रीददार हम होंगे..
तुझे ख़बर न होगी तेरी क़ीमत पर तुझे पाकर सबसे अमीर हम होंगे..।
वो गिलास ही क्या जिसमें ड्रिंक छूट जाए,
और वो यारी ही क्या जो एक लड़की की वजह से टूट जाये.!
जज्बातों की डोर में बंधा हुआ विश्वास ही तो है..
और क्या है दोस्ती एक अहसास ही तो है..।
💏 Dosti Shayari in Hindi 💏
हम रास्तों से दोस्ती कर लेते है ।
मंजिल तक पहुँचना आसान हो जाता है ।।
सच्चे दोस्त हमें कभी गिरने नहीं देते,
न किसी कि नजरों मे न किसी के कदमों में।
दोस्ती वो नहीं जो हम एक साल में
कितनों से करते हैं,
दोस्ती तो वो है जो हम किसी एक से
कितने सालों तक रखते हैं।
🌟 Beautiful Dosti Shayari 🌟
न जाने इस ज़िन्दगी की राह में
कब कौन अकेला हो जाये..
जलाओ एक दोस्ती का दीप ऐसा कि
हर तरफ सवेरा हो जाये..।
मोहब्बतों में दिखावे की दोस्ती न मिला
अगर गले नहीं मिलता तो हाथ भी न मिला.!
ये दोस्ती भी एक रिश्ता है…
जो निभा दे वो फ़रिश्ता है..!
💝 Best Friend Shayari 💝
कौन कहता है कि दोस्ती बराबरी में होती है ।
सच तो ये है दोस्ती में सब बराबर होते है ।।
बहते आंसू भी जहाँ थम जाते हैं
उदासी भरे लम्हे खुशनुमा हो जाते हैं.!
कोई जादूगर नहीं हैं वो शख्स
वो ही तो अज़ीज़ दोस्त कहलाते हैं..!
दोस्ती कभी ख़ास लोगों से नहीं होती,
जिनसे हो जाती है वही लोग ज़िन्दगी
में ख़ास बन जाते है ।
✥ Best Dosti Shayari ✥
दर्द से दोस्ती हो गई यारों,
जिंदगी बे दर्द हो गई यारों,
क्या हुआ जो जल गया आशियाना हमारा,
दूर तक रोशनी तो हो गई यारो।
रिश्तों से बड़ी चाहत और क्या होगी,
दोस्ती से बड़ी इबादत और क्या होगी,
जिसे दोस्त मिल सके कोई आप जैसा,
उसे ज़िंदगी से कोई और शिकायत क्या होगी।
✨ Dosti Status ✨
प्यार मे कोई दिल तोड़ देता है,
दोस्ती मे कोई भरोसा तोड़ देता है,
ज़िंदगी जीना तो कोई गुलाब से सिखे..
जो खुद टूट कर दो दिलो को जोड़ देता है ।
अपनी दोस्ती फूलो जैसी नहीं जो एक बार
खिले और मुर्झा जाए..
अपनी दोस्ती तो काँटो जैसी है जो एक बार
चुभे और बार बार याद आए..
खता मत गिन दोस्ती में, कि किसने क्या गुनाह किया..
दोस्ती तो एक नशा है, जो तूने भी किया और मैंने भी किया…!
2 Comments