Friendship Shayari In Hindi

Friendship Shayari with Images in Hindi :- कुछ दोस्त हमारे जीवन का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा होते हैं, हम उन्हें किसी भी हालत में खोना नहीं चाहते हैं, लेकिन कभी-कभी कुछ कारणों से आप अपने सबसे अच्छे दोस्त को याद करने लगते हैं लेकिन आप उसे सीधे नहीं बता सकते। इसलिए आप Shayari on Friendship का इस्तेमाल करके उन्हें बताएं कि वह आपके लिए कितना महत्वपूर्ण है। दोस्तों हमारे जीवन का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है। एक दोस्त ही है जो हमारी दिल की भावना को समझता है।
Friendship Shayari in Hindi :-दोस्त हमारे दिल के इतना करीब होते है की हम अपने दिल की हर एक बात उससे शेयर है। मित्रता दो लोगों के बीच का एक प्रकार का रिश्ता है जो एक दूसरे की परवाह करते हैं। तो आपके सबसे अच्छे दोस्तों के लिए बहुत सारी शायरी संग्रह हैं। ये दोस्ती शायरी विशेष रूप से आपके सबसे अच्छे दोस्तों Best Friend के लिए लिखी गई है। आप हिंदी में मित्र शायरी संग्रह की मदद से अपने दोस्तों के साथ आसानी से अपने दिल की भावनाओं को व्यक्त कर सकते हैं।
Best Friendship Shayari आमतौर पर सोशल मीडिया जैसे Facebook, Whatsapp आदि पर साझा करते हैं। कुछ लोग इसे Dosti Shayari कहते हैं। अब आप सभी दिए गए फ्रेंडशिप शायरी पढ़ सकते हैं आशा है कि आप इसे जरूर पसंद करेंगे क्युकी हमने इसे दिलसे जो लिखा है। आप इन शायरी को सीधे कॉपी कर सकते हैं और अपने दोस्तों को जरूर भेजें।
👬 Friendship Shayari 👬
तेरी दोस्ती में हम जान ले और दे भी सकते हैं,
तेरे एक इशारे पे कल को आज कर सकते है,
तेरे लिए हर गुम को ख़ुशियों में बदल सकते हैं,
बस तू रहना सदा ख़ुश…
ऐ दोस्त जब भी तू उदास होगा,
मेरा ख्याल तेरे आस-पास होगा,
दिल की गहराईयों से जब भी करोगे याद हमें,
तुम्हें.. हमारे करीब होने का एहसास होगा।
दोस्ती दर्द नहीं खुशियों की सौगात है,
किसी अपने का ज़िंदगी भर का साथ है,
ये तो दिलों का वो खूबसूरत एहसास है,
जिसके दम से रौशन ये सारी कायनात है।
👫 Shayari on Friendship 👫
खूबसूरत सा एक पल किस्सा बन जाता है,
जाने कब कौन जिंदगी का हिस्सा बन जाता है,
कुछ लोग ऐसे भी मिलते हैं जिंदगी में,
जिनसे कभी न टूटने वाला रिश्ता बन जाता है ।।
शुक्रिया ऐ दोस्त मेरी ज़िन्दगी में आने के लिए,
हर लम्हे को इतना खूबसूरत बनाने के लिए,
तू है तो हर ख़ुशी पर मेरा नाम लिख गया है,
शुक्रिया मुझे इतना खुशनसीब बनाने के लिए।।
✨ Best friendship Shayari ✨
ये बुलंदियाँ किस काम की दोस्तों
की इंसान चढ़े और इंसानियत उतर जायें.।
दोस्ती में ना कोई दिन, ना कोई वार होता हैं,
ये तो वो एहसास है, जिसमे बस यार होता हैं…
फूल बनकर मुस्कुराना जिन्दगी है,
मुस्कुरा के गम भूलाना जिन्दगी है,
मिलकर लोग खुश होते है तो क्या हुआ,
बिना मिले दोस्ती निभाना भी जिन्दगी है।
ए दोस्त तू हमसे रुस्वा ना होना,
हमारा वक़्त ही तो है जो खराब है,
वो भी एक ना एक दिन बदल जायेगा,
बस हमेशा तुम हमारे साथ रहना।
⭐ Friendship Shayari In Hindi ⭐
खामोशियों में धीमी सी आवाज़ है,
तन्हाईयों में भी एक गहरा राज़ है,
मिलते नही हैं सबको अच्छे दोस्त यहाँ,
आप जो मिले हो हमें खुद पर नाज़ है ।।
इश्क़ और दोस्ती मेरी ज़िन्दगी के दो जहाँ है,
इश्क़ मेरा रूह तो दोस्ती मेरा ईमान है,
इश्क़ पे कर दूँ फ़िदा अपनी सारी ज़िन्दगी,
मगर दोस्ती पे तो मेरा इश्क़ भी कुर्बान है।
कितने खुबसूरत हुआ करते थे,
दोस्ती के वो दिन,
के सिर्फ दो उंगलिया जुडने से,
दोस्ती फिर से शुरू हो जाती थी..।
अपनी वो मुलाकात कुछ अधुरी सी लगी,
पास होके भी थोडी दूरी सी लगी,
होठो पे हसी आंखो मे मजबूरी सी लगी,
ज़िन्दगी मे पहेली बार किसी की
दोस्ती इतनी ज़रूरी लगी..
प्यार से कहो तो आसमान मांग लो,
रूठ कर कहो तो मुस्कान मांग लो,
तमन्ना यही है कि दोस्ती मत तोड़ना,
फिर चाहें हँसकर हमारी जान मांग लो।
🔥 Friendship Shayari Sad 🔥
जिंदगी की दौड़ में हम हार गए,
सारे गिले शिकवे हम पीछे छोड़ गए,
हमने हमारे अनमोल दोस्त को खो दिया,
या जिंदगी के सफर में सचमे हम हार गए।
इतनी सारी बातें मत किया करो मुझसे…
दोस्ती को प्यार में बदलते देर नहीं लगती..।।
🔥 फ्रेंडशिप शायरी 🔥
नफरत को हम प्यार देते है,
प्यार पे खुशियाँ वार देते है,
बहुत सोच समझकर हमसे कोई वादा करना..
ऐ-दोस्त.. हम वादे पर जिदंगी गुजार देते है।।
दोस्त समझते हो तो दोस्ती निभाते रहना,
हमें भी याद करना खुद भी याद आते रहना,
हमारी तो हर ख़ुशी दोस्तों से ही है,
हम खुश रहें या ना आप यूँ ही मुस्कुराते रहना।
सादगी अगर हो लफ्जो मे, यकीन मानो,
प्यार बेपनाह, और दोस्त बेमिसाल
मिल ही जाते हैं ।।
एक ताबीज़ तेरी मेरी दोस्ती को भी चाहिए…
थोड़ी सी दिखी नहीं कि नज़र लगने लगती है।
- BEST दोस्ती शायरी | Dosti Shayari
- ROYAL- Attitude Status | रॉयल स्टेट्स
- 999+ Funny Shayari | मजेदार शायरी
6 Comments