Good Night Shayari
Good Night Shayari :- आप बिस्तर पर सोने जा रहे हैं। लेकिन आप सोने से पहले सभी दोस्तों और परिवारजनों या किसी विशेष व्यक्ति को शुभ रात्रि की शुभकामनाएं देना चाहते हैं तो हम लेके आये है। आपके लिए सबसे Latest Good Night Shayari का खूबसूरत संग्रह । गुड नाईट वह समय होता है जब हमारा और अपने दोस्तों या प्रियजनों का सोने का टाइम हो जाता है तब हम उन्हें शुभ रात्रि यानीके Good Night Image with Shayari भेजते है।
देश भर में लोग अपने दोस्तों और प्रियजनों के चेहरे पर मुस्कान देखने के लिए जैसे की अपनी गर्लफ्रेंड, बॉयफ्रेंड, प्रेमी, प्रेमिका, पति, पत्नी, दोस्त, भाई, बहन, माँ, पिता या छोटे बच्चे के लिए Good Night Shayari Hindi का उपयोग Whatsapp, Facebook या अन्य किसी सोशल साइट्स पर शेयर कर सकते हैं। और हमारे पास नवीनतम 2019 का Best Good Morning Shayari संग्रह भी है।
🌃 Good Night Shayari 🌃
चाँद ने 🌙 चाँदनी बिखेरी है,
तारों ने आसमान को सजाया है,
कहने को तुम्हें शुभ रात्रि, 🌝
देखो स्वर्ग से कोई फरिश्ता आया है ।।
। शुभ रात्रि ।
चाँद के हुस्न पर हर सख्स का हक है 🌝
मैं उसे कैसे कहूं की रात को निकला न करे ।।
💤 Good Night Shayari Hindi 💤
क्यों किसी के ख्यालों में खोया जाए,
क्यों किसी की यादों में रोया जाए,
इस दुनिया के झमेले में पड़ना है बेकार यारों,
चलो जी भर के सोया जाए ।।
🌌 Good Night 🌌
🌉 Good Night Image with Shayari 🌉
चाँदनी लेकर ये रात आपके आँगन में आये,
आसमान के सारे तारे लोरी गा कर आपको सुलायें
आपके इतने प्यारे और मीठे हों सपने आपके,
कि आप सोते हुए भी सदा मुस्कुराएं..!!! 💤
मुझे रुला कर सोना..
तो तेरी आदत बन गई है,
जिस दिन मेरी आँख ना खुली..
तुझे निंद से नफरत हो जायेगी ।।
🌙 Good Night Shayari Image🌙
काश कि तु चाँद और मैं सितारा होता,
आसमान में एक आशियाना हमारा होता,
लोग तुम्हे दूर से देखते, 🌝
नज़दीक़ से देखने का हक़ बस हमारा होता ।।
हो चुकी रात अब सो भी जाइए
जो हैं दिल के करीब उनके ख्यालों में खो जाइए
कर रहा होगा कोई इंतज़ार आपका 🌌
ख़्वाबों में ही सही उनसे मिल तो आइये.
।। शुभ रात्रि ।।
🌛 Good Night Love Shayari 💕
मीठी मीठी याद पलकों मैं सजा लेना
साथ गुज़रे पल को दिल मैं बसा लो ।
दिल को फिर भी न मिले सुकून तो 💤
मुस्कुरा कर मुझे सपनो मैं बुला लेना ।।
मिलने आएंगे हम आपसे ख़्वाबों में
ज़रा रोशनी के दिए बुझा दीजिए । 🌝
अब और नहीं होता इंतज़ार आपसे मुलाक़ात का
ज़रा अपनी आँखों के परदे तो गिरा दीजिए ।।
🌉 Shayari Good Night 🌉
मिलने आएंगे हम आपसे ख़्वाबों में
ज़रा रोशनी के दिए बुझा दीजिए ।
अब और नहीं होता इंतज़ार आपसे मुलाक़ात का
ज़रा अपनी आँखों के परदे तो गिरा दीजिए ।।
🌝 शुभ रात्रि 🌝
हम आपको कभी खोने नहीं देंगे
जुदा होना चाहो तो भी होने नहीं देंगे ।
चांदनी रातों में जब आएगी मेरी याद 🌙
मेरी याद के वो पल आपको सोने नहीं देंगे ।।
😴 गुड नाईट 😴
🎑 Good Night Shayari For Friends 💏
ज़िन्दगी में कामयाबी की मंज़िल के लिए ख्वाब ज़रूरी है
और ख्वाब देखने के लिए नींद । 💤
तो अपनी मंज़िल की पहली सीढ़ी चढ़ो
और सो जाओ ।। 🌝
🌙 गुड नाईट शायरी🌙
चाँद की चांदनी में एक पालकी बनाई है
और ये पालकी हमने बड़े प्यार से सजाई है ।
दुआ है ए हवा तुझसे, ज़रा धीरे चलना
मेरे यार को बड़ी प्यारी नींद आई है ।।
💤 ।। शुभ रात्रि ।। 💤
वादा करो आज भी ख़्वाबों में आओगे .!
रात भर अपने साथ चाँद पर ले जाओगे .!!
🌝 Good Night Hindi Shayari 🌝
ऐसा लगता है कुछ होने जा रहा है,
कोई मेरा अपना मीठे सपनो मे खोने जा रहा है,
धीमी कर दे अपनी रोशनी ऐ चाँद, 🌙
लगता है मेरा कोई अपना सोने जा रहा हैं ।।💖
दिल 💖 में हल्का सा शोर हो रहा है ,
बिना SMS दिल बोर सा हो रहा है ।
कहीं ऐसा तो नहीं एक प्यारा सा दोस्त .
GOOD NIGHT किये बिना सो रहा है ।।
🎑 Good Night Shayari For Friends 💏
आप हमारे सबसे अच्छे 💏 दोस्त हैं,
यह दिल से कहते हैं हम,
इसीलिए आपको रोज़ याद करतें हैं हम,
बाकी कुछ कहें या ना कहें, 🌝
रोज़ रात को आप को “गुड नाइट” कहते हैं हम ।।
सितारों में अगर नूर न होता…
तन्हा दिल मजबूर न होता.. 🌝
हम आपको GooD Night कहने ज़रूर आते…
अगर आप का घर दूर न होता ।। 👩
🌌 Good Night Shayari With Images 🌌
तेरी साँसों में बिखर जाऊं तो अच्छा है,
बन के रूह तेरे जिस्म मे उतर जाऊं तो अच्छा है,
किसी रात तेरी गोद 👩 में सर रख कर सो जाऊं,
उस रात की कभी सुबह ना हो तो अच्छा है ।। 💤
रात क्या हुयी रौशनी को भूल गए,
चाँद क्या निकला सूरज को भूल गए,
माना कुछ देर हम ने आपको को SMS नहीं किया,
तो क्या आप हमें याद करना भूल गए, 💤
।। Good Night Friend ।।
🌉 गुड नाईट इमेज 🌉
चाँद तारो से रात जगमगाने लगी,
फूलों की खुश्बू से दुनिया महकने लगी,
सो जाइये रात हो गयी है काफ़ी, 🌝
निंदिया 👩 रानी भी आपको देखने है आने लगी ।।
🌝 Good Night Shayari For Friends 💏
जी चाहता है तुम से प्यारी सी बात हो,
हसीं चाँद तारे हो, लम्बी सी रात हो, 💤
फिर रात भर यही गुफ्तगू रखे हम 💏 दोनों,
तुम मेरी जिंदगी हो, तुम मेरी कायनात हो.
🌝 Good Night Friend 🌝
रात की चाँदनी🌙 आपको सदा सलामत रखे,
परियों की आवाज़ आपको सदा आबाद रखे,
पूरे कायनात को खुश रखने वाला वो रब,
हर दिन आप की खुशी का ख़याल रखे ।।
||गुड नाइट ||
😴 Good Night Shayari 😴
मेरा नाम बोल के सोया करो, खिड़की खोल तकिआ मोड़ के सोया करो, 🌝
हम भी आएंगे तुम्हारे खयालो 💬 में, इसलिए थोड़ी सी जगह छोड़ के सोया करो,
Good Night Sweet Dreams
रात है काफ़ी, ठंडी हवा चल रही है,
याद 💬 में आपकी किसी की मुस्कान खिल रही है,
उनके सपनो की दुनिया में आप खो जाओ,
आँख करो बंद ओर आराम से सो जाओ ।।
💤 Good Night Shayari Hindi 💤
ये रात चाँदनी बनकर आँगन में आये,
ये तारे 🌟 लोरी गा कर आपको सुनाएं,
आयें आपको इतने प्यारे सपने यार… 💤
कि नींद में भी आप हलके से 😍 मुस्कुराएं ।।
Good Night
जैसे चाँद 🌙 का काम है रात में रौशनी देना,
तारों का काम है सारी रात चमकते रहना, 💤
दिल का काम है अपनों की याद 💬 में धड़कते रहना,
हमारा काम है आपकी सलामती की दुआ करते रहना ।।
।। शुभ रात्रि ।।
🌉 Good Night Image with Shayari 🌉
जाती नही आँखों से सूरत तेरी,
ना जाती है दिल से मोहब्बत तेरी,
तेरे जाने के बाद होता है महसूस ये,
की हमे और भी ज़्यादा ज़रूरत है तेरी ।।
Good Night Sweetheart. 💤
हर रात मैं भी आपके पास उजाला हो
हर कोई आपका चाहने वाला हो ।
वक़्त गुजर जाये उनकी यादो के सहारे 💤
हो ऐसा कोई आप के सपनो को सजाने वाला हो ।।
🌝 “शुभ रात्रि “ 🌝
🌙 Good Night Shayari Image🌙
मुझे सुलाने के खातिर जब रात आती है,
हम सो नही पाते रात खुद सो जाती है,
पूछने पे दिल से ये आवाज़ आती है, 🌝
आज दोस्त को याद कर ले रात तो रोज आती है ।।
|| गुड नाइट ||
सितारे चाहते हैं की रात आये
हम क्या लिखें की आपका जवाब आये
सितारों जैसी चमक तो नही मुझमे 🌝
हम क्या करें की हमारी याद आये “शुभ रात्रि “
🌛 Good Night Love Shayari 💕
बहुत खूबसूरत होते है, 💤
वो पल जब कोई दोस्त साथ होते है,
लेकिन उससे भी खूबसूरत होते है,
वो लम्हे जब दूर रहकर भी वो हमे याद करते है ।।
Very Good Night, & Sweet Dreams.
कितनी जल्दी ये शाम आ गई,
गुड नाइट कहने की बात याद अा गई,
हम तो बैठे थे सितारों की महफिल में,
चांद को देखा तो आपकी याद आ गई ।।
🌝 शुभ रात्रि 🌝
🌝 Friend Good Night Shayari 🌝
हो गयी है अब तो ब्लैक-ब्लैक नाइट, 💤
चाँद ने भी कर दी है वाइट-वाइट लाइट, 💤
स्वीट-स्वीट सपनो की तुम पकड़ लो फ्लाइट, 💤
Oh my Friend have a Good Night
चाँद को बैठाकर पहरों पर,
तारों को दिया निगरानी का काम ।
एक रात सुहानी आपके लिए, 🌝
एक स्वीट सा ‘ड्रीम’ आपकी आँखों के नाम ।।
। शुभ रात्रि ।
🌉 Dost Good Night Shayari 🌉
सोचा ना था कभी ऐसी दोस्ती होगी,
मंज़िलो के साथ राहें भी हसीन होंगी,
जन्नत की गलियो के ख्वाब क्यू देखु,
अगर हम सारे दोस्त साथ होंगे तो नर्क मे भी मस्ती होगी!!
* Gud Night Friend *
ऐसी हसीं आज बहारो की रात हैं
एक चाँद आसमा पैर हैं एक मेरे पास हैं ।
देने वाले ने कोई कमी ना की 💤
किसको क्या मिला ये मुकद्दर की बात हैं ।।
“शुभ रात्रि “
💏 Good Night Shayari For Wife 👩
ऐ चाँद🌙 मेरे दोस्त को एक तोहफ़ा देना
तारों की महफ़िल संग रोशन देना
छुपा लेना अंधेरे को
हर रात के बाद एक खूबसूरत 🌞सवेरा देना
|| गुड नाईट ||
हलवा पूरी होती है भेल पूरी होती है,
पानी पूरी भी होती है..दही पूरी हाेती है,
बस कम्बख्त.. नींद पूरी नहीं होती है ।।
😴 Good Night Dear 💤
💤 गुड नाईट शायरी 💤
चाँद भी तो देखो तुम्हें तक रहा हैं
सितारे भी थमे थमे से लग रहे हैं ।
जरा मुस्कुरा दो हम सब के लिए
हम भी तो तुम्हें शुभ रात्रि कह रहें हैं ।।
🌝[ शुभ रात्रि ]🌝
तारो की छाओ में एक पालकी बनाई है,
ये पालकी मैने बड़े प्यार से सजाई है,
आए हवा ज़रा मंद मंद चलना, 💤
मेरे दोस्त को बड़ी प्यारी नींद आई है ।।
🌙 Best Good Night Shayari 🌙
कुछ लोगो का साथ पल भर का होता है,
कुछ लोगो का एहसास जिंदगी भर का होता है,
कभी मायूस ना होना मेरे दोस्त, 🌙
नज़र उठा के देख कोई है जो तुझे याद करके ही सोता है ।।
|| गुड नाइट ||
रात हुई वो सोने चले,
मीठे सपनो मे खोने चले,
ऐ चाँद🌙 उन्हे मीठी-मीठी लोरी सुना देना,
जब वो Reply ना दे तो पलंग से गिरा देना ।।
|| गुड नाइट ||
🌉 गुड नाईट इमेज 🌉
दुनिया में रह कर सपनों में खो जाओ,
किसी को अपना बना लो या किसी के हो जाओ,
अगर कुछ भी नही होता है तो, 💤
चादर-तकिया लो और सो जाओ ।।
|| गुड नाइट ||
चाँद🌙 मे अगर नूर ना होता,
तन्हा दिल मजबूर ना होता, 💤
हम आपको “गुड नाइट” कहने ज़रूर आते,
अगर आपका आशियाना इतना दूर ना होता ।।
💕 Cute Good Night Shayari 💕
सितारों से भरी इस रात में, 🌙
जन्नत से भी खूबसूरत ख्वाब आपको आये,
इतनी हसीन हो आने वाली सुबह की, 💤
मांगने से पहले ही आपकी हर मुराद पूरी हो जाये. ।।
Good Night.
ना दिन में लाइट, ना रात में लाइट,
वा वा वा! 🌛
ना दिन में लाइट, ना रात में लाइट,
फिर भी हम आपको कहते है..
|| गुड नाइट ||
👌 Beautiful Good Night Shayari 👌
हर सपना खुशी पाने से पूरा नही होता,
कोई किसी के बिना अधूरा नही होता,
जो चाँद रोशन करता है रात भर सब को,
हर रात वो भी तो पूरा नही होता ।।
|| गुड नाइट 🌃
अपनी आँखो के अश्क बहा कर सोना,
तुम मेरी यादो का दिया जलाकर सोना,
डर लगता है नींद ही छीन ना ले तुझे,
तू रोज़ मेरे ख्वाबो में आ कर सोना ।।
|| गुड नाइट ||
😴 Good Night Shayari 😴
नींद का साथ हो, सपनो की बारात हो,
चाँद सितारे भी साथ हो, ओर कुछ रहे ना रहे,
पर हमारी यादे आपके साथ हो ।। 🌝
|| गुड नाइट ||
तन्हाइयो मे मुस्कुराना इश्क़ है,
एक बात को सब से छुपाना इश्क़ है,
यूँ तो नींद नही आती हमें रात भर, 🌝
मगर सोते सोते जागना और जागते जागते सोना इश्क़ है ।।
|| गुड नाइट ||
💤 Good Night Shayari Hindi 💤
चाँद की रोशनी, आसमान मे सितारे,
सच होंगे अब ख्वाब हमारे, 🌝
मिलेंगे दो हमसफ़र ज़िंदगी के सफर मे,
होंगे पूरे सपने अब हक़ीक़त हमारे ।।
|| गुड नाइट ||
ये राते भी बड़ी ज़ालिम होती हैं, 🌝
नींद लाए ना लाए पर किसी की यादे ज़रूर लाती हैं ।।
|| गुड नाइट ||
🔸 Good Night Image with Shayari 🔸
आपसे मिलने के बाद अब आपको खोना नहीं चाहते,
एक प्यारी सी खुशी मिलने क बाद रोना नहीं चाहते,
नींद तो बहुत हैं हमारी आँखों में, 🌝
मगर आपसे बात करे बिना सोना नही चाहते ।।
ज़रूर तारो की भी कहानी होगी,
चाँद की दुनिया भी सुहानी होगी,
यू ही नही है आसमान इतना खूबसूरत,
ज़रूर वो भी किसी के प्यार की निशानी होगी ।।
|| गुड नाइट ||
♥ Good Night Shayari Image ♥
होंठ कह नही सकते जो फसाना दिल का,
शायद नज़र से वो बात हो जाए, 🌝
इस उम्मीद मे करते है इंतज़ार रात का,
की शायद सपने मे मुलाकात हो जाए ।।
चारो तरफ है फैली Moon की लाइट,
मच्छर भी देने को बेताब है आपको Love Bite,
तकिये को गले लगा के सोना Tight, 🌝
बोले तो वो Sweet Dreams वाला “Good Night”
🌛 Good Night Love Shayari 💕
लाख करता हूँ कोशिश की यह ना आए,
आ ही जाती है कमबख्त याद आपकी,
सारी सारी रात फिर ना देती है सोने,
मेरे सनम प्यारी सी बात आपकी ।। 🌝
रात क्या हुई रोशनी को भूल गये,
चाँद क्या निकला सूरज को भूल गये, 🌝
माना कुछ देर हमने आपको MSG नही किया,
तो क्या आप हमे GOOD Night कहना भूल गये ।।
✍ गुड नाईट शायरी ✍
रात का चाँद आसमान मे निकल आया है,
साथ मे तरो की बारात लाया है,
ज़रा आसमान की ओर तो देखो, 💤
तारो का खूबसूरत तोहफा मेरी ओर से
“गुड नाइट” कहने आया है ।।
तेरे बिना कैसे मेरी गुजरेगी ये रातें
तन्हाई का ग़म कैसे सहेगी ये राते 💤
बहुत लम्बी है ये घड़ियाँ इंतज़ार की
करवट बदल-बदल कर कटेंगी ये रातें ।।
Good Night Sweet Dreams
👉 गुड नाईट इमेज 👈
ऐ चाँद मेरे दोस्त को एक तोहफा देना
तारो की महफ़िल संग रोशनी करना
छुपा लेना अँधेरे को 💤
हर रात के बाद एक ख़ूबसूरत सवेरा देना ।।
दिन में कब भला रात की रानी ने फ़िज़ा महकाई है,
इसीलिए शायद शहर सोया और तेरी खुश्बू आई है..
|| शुभरात्रि ||
🌝 Good Night Hindi Shayari 🌝
दिल के सागर में लहरें उठाया ना करो,
ख्वाब बनकर नींद चुराया ना करो,
बहुत चोट लगती है मेरे दिल को, 🎑
तुम ख्वाबो में आकर युँ तडपाया ना करो ।। 💖
|| शुभरात्रि ||
जिस दिन सपनो में उनका दीदार हो जाता है,
उस रात सोना दुस्वार हो जाता है,
मरता हे कोई हम पर भी, 🎑
ये सोच कर अपने आप से प्यार हो जाता है ।। 💘
💤😴 Good Night Shayari 😴💤
हर रात मैं भी आपके पास उजाला हो,
हर कोई आपका चाहने वाला हो, 🌌
वक़्त गुजर जाये उनकी यादो के सहारे हो,
ऐसा कोई आप के सपनो को सजाने वाला हो ।।
जब रात में किसी की याद सताये,
हवा जब आपके बालों को सहलाये,
कर लेना आँखें बंद और सो जाना,
और हम आपके ख्वाबों में आ जाये ।। 😘
💤 Good Night Shayari Hindi 💤
ऐ दोस्त तेरी दोस्ती पर नाज़ हैं,
हर वक्त मिलने की फरीयाद करते हैं,
हमें नहीं पता घर वाले बताते हैं,
हम निंद में भी आपसे बात करते हैं
|| शुभरात्रि ||
तु दिल से ना जाये तो मैं क्या करू,
तु ख्यालों से ना जाये तो मैं क्या करू,
कहते है ख्वावों में होगी मुलाकात उनसे,
पर नींद न आये तो मैं क्या करू ।। 😴
🌙 Good Night Image with Shayari 🌙
एक जैसे दोस्त सारे नही होते,
कुछ हमारे होकर भी हमारे नहीं होते,
आपसे दोस्ती करने के बाद महसूस हुआ,
कौन कहता है 🌌 ‘तारे ज़मीं पर’ नहीं होते. ।।
इस कदर हम उनकी मुहब्बत में खो गए,
कि एक नज़र देखा और बस उन्हीं के हम हो गए,
आँख खुली तो अँधेरा था देखा एक सपना था,
आँख बंद की और उन्हीं सपनो में फिर सो गए ।। 😴
🌉 Good Night Shayari Image 🌉
रात का 🌙 चाँद आसमान में निकल आया है.
साथ में तारों की बारात लय है. 😴
ज़रा आसमान की ओर देखो वो आपको..
मेरी और से “GOOD NIGHT” कहने आया है.।।
दिन में कब भला रात की रानी ने फ़िज़ा महकाई है,
इसीलिए शायद शहर सोया और तेरी खुश्बू आई है..
|| शुभरात्रि ||
अगर आपके पास कोई अच्छी शायरी है तो नीचे Comment करें, हम आपकी शायरी को आपके ◈ Name ◈ के साथ इस वेबसाइट पर डालेंगे।
यदि आप हमसे संपर्क करना चाहते हैं. तो हमारे Contact Us पेज और Facebook पेज पर हम से संपर्क कर सकते हैं। इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका बहोत बहोत धन्यवाद,
One Comment